कान्हा नेशनल पार्क में करंट से बाघ की मौत; शिकार की आशंका, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मंडला. कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन मोतीनाला परिक्षेत्र में एक बाघ का शव मिला। परिक्षेत्र के मंगली बीट में गंध आने पर गश्ती दल ने गंधवाली जगह पर जाकर देखा, जहां पर बाघ का शव, जो पूरी तरह से सड़ चुका था। बताया जा रहा है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है। 



पार्क प्रबंधन के अनुसार प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि बाघ की मौत करंट लगने से हुई है। करंट लगाकर शिकार का भी आशंका है। बताया गया है कि बुधवार को गश्ती दल काे बाघ का शव दिखा। शव लगभग एक सप्ताह पुराना लग रहा था। कान्हा टाइगर रिजर्व की उप-संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कहा कि पाेस्टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।